jamshedpur : भीषण गर्मी, कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 से 11:30 तक होगी संचालित, KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश के आलोक में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा अत्यधिक गर्मी पड़ने व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) व सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है। सभी तरह के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति यथावत संचालित रहेंगे। कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद व अन्य आउटडोर गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी। सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा व शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों को देय ग्रीष्मावकाश के लिए अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा। यह आदेश 30.04.2024 के प्रभाव से अगले आदेश तक लागू रहेगा।

Share This Article