HomeDhanbadRailwayRailway - 1-1 अतिक्ति कोच जोड़ा जाएगा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस और राउरकेला-जयनगर...

Railway – 1-1 अतिक्ति कोच जोड़ा जाएगा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस और राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में

Railway ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेन दी है जबकि कई ट्रेनों का विस्तार किया है इसी के मद्देनजर पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का 1 कोच एवं रांची-आरा एक्सप्रेस तथा राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 1-1 अतिरिक्त कोच का संयोजन किया जा रहा है।

अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस में दोनों तरफ से संयोजन किया जाएगा साधारण श्रेणी का 1 अतिरिक्त कोच

Railway
Railway

दिनांक 06.05.2024 से अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस में तथा दिनांक 08.05.2024 से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच का स्थायी रूप से संयोजन किया जायेगा।

Railway ने जोड़ा 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 1 अतिरिक्त कोच

दिनांक 02.05.2024 से 01.07.2024 तक रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में तथा दिनांक 03.05.2024 से 02.07.2024 तक आरा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का  01 अतिरिक्त कोच का अस्थायी संयोजन Railway द्वारा किया जायेगा।

18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच का अस्थायी संयोजन

दिनांक 02.05.2024 से 29.06.2024 तक राउरकेला से खुलने वाली गाड़ी सं. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में तथा दिनांक 03.05.2024 से 30.06.2024 तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 01 अतिरिक्त कोच का अस्थायी संयोजन किया जायेगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular