Jharkhand के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल कर लिया है। बता दें कि कोडरमा के समाहरणालय भवन में भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी ने अपना पर्चा भरा है।
नामांकन के समय अन्नपूर्णा देवी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नीरा यादव, केदार हाजरा, लक्षमण सिंह, सहित अन्य नेता उपस्तिथ रहे।
बता दें कि नामांकन से पहले उन्होंने पूजा अर्चना भी की। सोशल मीडिया के एक्स पर उन्होंने लिखा है कि अपने आराध्य स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव, इष्टदेव श्रीराधाकृष्ण और मां दुर्गा को नमन कर एक बार फिर आपकी सेवा के सफर पर निकल रही हूं। आपके आशीर्वाद से मिली शक्ति का सदुपयोग कर कोडरमा को विकास पथ पर गतिशील किया है। प्रगति को गति देने का संकल्प है हमारा, एक बार फिर अपना स्नेह और आशीर्वाद दें।