Table of Contents
Jharkhand से बड़ी खबर है। जहाँ jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलों में फिलहाल राहत नहीं मिल रही है। जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन, भानु प्रताप एवं सद्दाम हुसैन की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है।
रांची से जुड़े जमीन घोटाला के तहत मानी लॉन्डिरिंग मामले में आरोपी है हेमंत
झारखंड के रांची से जुड़े जमीन घोटाला के तहत मानी लॉन्डिरिंग मामले में आरोपी हेमंत सोरेन, निलंबित राजस्व कर्मी भानू प्रताप एवं सद्दाम हुसैन न्यायिक हिरासत में है जिसमें उनकी हिरासत अवधि और बढ़ा दी गई है।
16 मई को कोर्ट में पेश होंगे Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
बता दें की गुरुवार को सभी की VC द्वारा PMLA कोर्ट में पेशी कि गई थी इसी के साथ अब Jharkhand के रांची में जमीन घोटाला मामले में सभी को 16 मई को कोर्ट में पेश की जाएगी। सद्दाम हुसैन 13 दिनों की ED रिमांड के बाद से जेल में बंद है।