Loksabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज 3 लोगों ने नोमिनेशम फॉर्म खरीदा।
डिजिटल डेस्क । धनबाद : अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि आज सामान्य वर्ग में 25 – 25 हजार रुपए का भुगतान करके 3 लोगों ने नोमिनेशम फॉर्म खरीदा है।
नामांकन पत्रों की बिक्री कार्यालय अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट में की जा रही है। बिक्री काउंटर पर जिला पंचायती राज विभाग के प्रधान सहायक रमेश कुमार तिवारी, शंभु मानतो, नंदलाल चौहान मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की बढ़ी हिरासत अवधि
- Jharkhand – कोडरमा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने किया नामांकन : बाबूलाल मरांडी रहें उपस्थित
- Dhanbad LokSabha Seat: जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आज 3 उम्मीदवारों ने किया लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।