Table of Contents
Dhanbad में रंगदारी के लिए प्रिंस खान के इशारे पर कार्य करने वाले और कोयला नगर निवासी संजय सिंह के घर पर फायरिंग की घटना में शामिल 2 अपराधियों को सराय ढेला पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जांच के क्रम में दोनों युवकों को हथियार के साथ पकड़ा गया था
सराय ढेला थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को स्टील गेट इलाके में जांच के क्रम में दो युवक संदिग्ध दिखे पुलिस की गाड़ी देख वह छिपने लगे इसके बाद संदेह के आधार पर दोनों युवकों को हथियार के साथ पकड़ा गया। जिसमें भूली आजाद नगर में रहने वाले अयान अंसारी उर्फ अयान शेख उर्फ डोरीमोन व अरमान खान उर्फ अरमान पटियाला शामिल था दोनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। वरीय अधिकारियों ने भी दोनों से घटना की जानकारी ली है।
फायरिंग के लिए मिलने थे दो लाख रुपये
इस बाबत डोरीमान और पटियाला ने पुलिस को बताया कि प्रिंस खान के लिए काम करने वाला अपसार से उन लोगों की दोस्ती हुई थी। उसने उन्हें एक व्यक्ति पर फायरिंग करने के लिए दो लाख रुपये देने का वादा किया था। इसके बाद डोरीमान को उसने 40 हजार रुपये दिये थे।
Dhanbad में मेजर का वायरल ऑडियो में रंगदारी के लिए दी गई थी धमकी
विगत दिनों Dhanbad के कुसुम विहार इलाके में गोली चलने की अफवाह से पुलिस परेशान हुई थी उसी दिन प्रिंस खान के खास मेजर का एक ऑडियो जारी हुआ था जिसमें मेजर ने प्रिंस खान के रंगदारी देने के लिए कोयला जमीन और रेल ठेकेदार को धमकी दी थी।
पकड़े गए दोनों युवकों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की
ऑडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो SSP के निर्देश पर प्रिंस खान तथा उसके भाई गोपि व मेजर के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी इसके बाद जांच के क्रम में दोनों युवकों को पकड़ा गया दोनों ने अपनी संलिप्त भी स्वीकार कर ली है दोनों के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस और एक एप्पल का मोबाइल भी बरामद किया गया है।
Also read…
- दावोस में WEF की वार्षिक बैठक जनवरी 2025 में : भारतीय नेताओं और उद्योगपतियों सहित करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के भाग लेने की संभावना
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए