HomeELECTIONजमशेदपुर से आज 9 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

जमशेदपुर से आज 9 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से शनिवार को नौ उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। निर्वाची पदाधिकारी 09-जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र अनन्य मित्तल के समक्ष शनिवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

इनमें निर्दलीय उम्मीदवार जी. जयराम दास, ज्ञान सागर प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, जितेंद्र सिंह, पार्वती किस्कु, साधु चरण पाल, बहुजन महा पार्टी शेख अखिरुद्दीन, SUCI (कम्युनिस्ट) सनका महतो, भारत आदिवासी पार्टी के सुकुमार सोरेन शामिल है।

Most Popular

error: Content is protected !!