डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad LokSabha लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने रविवार को जामाडोबा स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के रीजनल ऑफिस स्थित आवासीय कार्यालय से जनसंपर्क शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने जोड़ापोखर में आए हुए लोगों, सहयोगी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं गण्यमान्य लोगों से मिलकर समर्थन मांगा। झारखंड किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी से भी अनुपमा ने सहयोग की अपील की। गौरतलब है कि इस बार धनबाद लोकसभा सीट से थर्ड जेंडर की प्रत्याशी के रूप में सुनैना किन्नर भी चुनावी मैदान में हैं। माना जा रहा है कि थर्ड जेंडर के मतदाताओं को साधने के उद्देश्य से अनुपमा ने किन्नर छमछम देवी से मुलाकात की।
इधर, राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर अनुपमा ने सहयोगी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ जीत की रणनीति बनाई। वहीं निरसा प्रखंड के बरबेंदिया, उपचिड़िया, भागाबांध रंगामटिया, चरघरा, बेनागोरिया, गुनडवा मोड, पंडरा बेजड़ा में आयोजित सभाओं को संबोधित भी किया। इसके बाद धनबाद के तेलीपाड़ा में लॉ कॉलेज के निकट स्थित विद्यापति भवन में विद्यापति समिति के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की। बलियापुर प्रखंड के बेलगड़िया टेंपो स्टैंड के समीप जनसंपर्क अभियान भी चलाया।
अनुपमा ने कहा कि बाघमारा क्षेत्र से कई महिलाओं ने और लोगों ने बताया कि ढुलू महतो आतंक का चेहरा हैं। उनके खिलाफ कोई भी कुछ बोलता है या आवाज उठाता है तो उसपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है। बाघमारा में ऐसे दर्जनों उदाहरण भरे पड़े हैं। ऐसे में नारी शक्ति के रूप में कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है। अनुपमा ने दावा किया कि मैं अपनी कार्यशैली से आप लोगों के हर सुख दुख में खरा उतरूंगी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई मुकदमों का सामना कर रहे ढुलू महतो से है, जिन्होंने प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग तक को दिग्भ्रमित करने का काम किया है। लेकिन जनता सब जानती है, और अब जनता बुलेट का जवाब बैलेट से देगी।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad के ग्रामीण को नौकरी के नाम पर बनाया बंधक : वापसी के लिए परिजनों ने लगाई गुहार
- Dhanbad News: अवर न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण, कहा- प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।