HomeधनबादDhanbad में भाजपा के नाराज़ समर्थकों को साधने निकले अनूप सिंह :...

Dhanbad में भाजपा के नाराज़ समर्थकों को साधने निकले अनूप सिंह : भाजपा सांसद के भाई से पत्नी के लिए मांगा समर्थन

Dhanbad में लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे Dhanbad की राजनीति अपना अलग अलग रंग बदल रही है। धनबाद लोकसभा से भाजपा ने तीन बार से सांसद PN सिंह का पत्ता काट कर 2024 में ढुलू महतो को टिकट देकर खड़ा कराया हैं। जिसके बाद से ही PN सिंह के समर्थकों में भीतर से नाराजगी देखी गई है। कहीं कहीं तो विरोधाभास भी देखने को मिला। अब समर्थक नारजगी दिखा कर ये तो जता दिये कि वे BJP के फैसले से नाखुश है लेकिन कर भी क्या सकते हैं हालांकि वर्तमान सांसद PN सिंह ने भी इसे पार्टी और राष्ट्र हित का बता कर अपने दुःख को जाहिर नहीं किया है।

जनसमर्थन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें अनूप सिंह

इधर Dhanbad से महागठबंधन इंडी के कांग्रेस से प्रत्याशी अनुपमा सिंह भी पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में व्यस्त है और जनता जनार्दन सहित कई लोगों से आशीर्वाद लेने घर घर जा रही है। वहीं उनके पति और बेरमो विधायक अनूप सिंह भी सभी को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। हालांकि ये राजनीति है इधर वर्तमान सांसद PN सिंह के समर्थक नाराज़ है तो उसका फ़ायदा उठाने की भी कोशिश की जा रही है।

Dhanbad सांसद PN सिंह के समर्थकों को साधने निकले अनूप सिंह

बता दें कि अब अनूप सिंह Dhanbad में भाजपा सांसद के समर्थकों और रिश्तेदारों से मिलने पहुँच गए। जबकि रिश्तों की आड़ में सहयोग भी मांग बैठे। हालांकि चुनाव के माहौल में ऐसे मिलकर सहयोग मांगना सियासी हलचल जरूर पैदा कर रही है। BJP से नाराजगी का फ़ायदा कांग्रेस बखूबी उठा रही है।

अब तक के सांसद में किसी ने भी रंगदारी नहीं वसूली ना किसी को नुकसान पहुँचाया

इस दौरान उन्होंने BJP प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर भी हमला बोला और कह डाला कि धनबाद में अब तक जो भी सांसद रहे हैं किसी ने भी रंगदारी नहीं वसूली किसी पर इतने मुकदमों की लंबी चौड़ी सूची नहीं है। कोई भी किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की। कभी किसी ने बाहरी भीतरी और जाति-पाति के नाम पर वोट नहीं मांगा लेकिन आज बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जिस प्रकार का काम कर रहे हैं इससे समाज का हर वर्ग दुखी व परेशान और आतंकित है।

विधायक ढुल्लू महतो से ज्यादा बड़ा माफिया इस क्षेत्र में कोई नहीं

आगे बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से ज्यादा बड़ा माफिया इस क्षेत्र में कोई नहीं है आज उनके ऊपर जितने मुकदमे हुए हैं यही इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।

हालांकि एकतरफ वे ढुलू महतो को लेकर वर्तमान सांसद की बड़ाई भी कर बैठे और उसके आड़ में Dhanbad के विकास के लिए अबतक के सांसद और उनकी सांसदी को जिम्मेवार भी इन्होंने ही ठहराया दिया जिनके नाम पर ये वोट मांग रहें हैं।

अनुपमा सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने अनूप सिंह पहुंचे BJP से मौजूदा सांसद PN सिंह के चचेरे भाई के पास

बता दें कि बेरमो विधायक अनूप सिंह अपनी पत्नी और कॉंग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए समर्थन जुटाने के क्रम में धनसार पहुंच गए जहाँ उनका स्वागत भी किया गया। हालांकि इस दौरान PN सिंह के चचेरे भाई और राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह के पिता तारकेश्वर सिंह के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात किया। जबकि इस वक्त मौजूदा सांसद दिल्ली में थे।

अनुपमा सिंह को समर्थन दिये जाने का निर्णय समाज की बैठक के बाद

सांसद के चचेरे भाई ने कहा इस बार पीएन सिंह का टिकट कटने से समाज का सभी वर्ग दुखी और नाराज़ है और यह अलग बात है कि पीएन सिंह ने खुलकर इसका विरोध नहीं किया। जबकि पीएन सिंह को भी विरोध जताना चाहिए था। हालांकि अनुपमा सिंह को समर्थन दिये जाने को लेकर समाज की बैठक के बाद निर्णय लेने की बात कह डाली।

हमलोग मोदी ज़ी के बंधुआ मजदूर नहीं हैं। गलत का विरोध करते रहेंगे – सांसद के चचेरे भाई

वहीं उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत जार्ज फर्नांडीज का उदाहरण देते हुए कहा कि जार्ज ने कहा था कि कुछ गलत होने पर अपना विरोध जरूर जताना चाहिए हम लोग मोदी ज़ी का बंधुआ मजदूर नहीं हैं। गलत का विरोध करते रहेंगे। इधर राजपूत करणी सेना के संगठन मंत्री चंदन कुमार उज्जैन ने कहा कि बीजेपी से इस बार पूरा राजपूत समाज केंद्रीय मंत्री रूपाला के गुजरात में दिए गए क्षत्रिय समाज के ख़िलाफ़ बयान से नाराज है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular