Table of Contents
Dhanbad में सोमवार को एक बेहद ही मार्मिक, दुःखद और दर्दनाक घटना घटी है जहाँ एक परिवार की सारी खुशियां पल में उजड़ गई। जरा सोचिये उस माँ बाप पर क्या बीत रही होगी जिसकी एक साथ दोनों बेटियां एक अंजान तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से मौत के मुँह में समा गई। उस माता पिता ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कल तक जो बेटियां उनके आँगन की शोभा बढ़ाती थी आज वो अचानक किसी की गलती और लापरवाही के कारण हमेशा के लिए छोड़ कर चली जाएगी।
पहले भी कई दुर्घटनाएं लापरवाही, तेज रफ़्तार और यातायात नियमों के विरुद्ध जा कर चलाने से घट चुकी है
हालांकि तेज रफ़्तार के कारण दुर्घटना में हुई मौत का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं लापरवाही, तेज रफ़्तार और यातायात नियमों के विरुद्ध जा कर चलाने से घट चुकी है जिसमें कई की जान भी जा चुकी है लेकिन अबतक इसपर अंकुश नहीं लग पाया है ना ही इसके लिए सम्बंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई ही की गई। लिहाजा आज भी ऐसी स्थिति से दो चार होना पड़ रहा है।
नियम के विरुद्ध चलाए जाने के कारण अक्सर होती है दुर्घटनाएं
अब सवाल यह उठता है कि सोमवार को हुई इस दर्दनाक भीषण दुर्घटना के पीछे किसे जिम्मेवार ठहराया जाए। यातायात नियम तो बने हैं पर उसे मानने वाले कम है जबकि उसे कड़ाई से पालन कराने वाले भी नहीं दिखते। अक्सर देखा जाता है कि सड़क पर दुर्घटनाएं तेज रफ़्तार, शराब पीकर वाहन चलाने, अपरिपक्व चालक, बिना लाइसेंस वाले चालक, नाबालिग चालक एवं नियम के विरुद्ध चलाए जाने के कारण घटती है।
Dhanbad में हुई Road Accident में दोनों बहनों की मौत
विदित हो कि Dhanbad के भूली डीनोबली स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा जिया सोरोन होरो और उसकी बड़ी बहन स्कूटी से जाने के क्रम में बिरसा मुंडा पार्क 8 लाइन के पास मेमको मोड़ से विनोद बिहारी चौक आ रही तेज गति में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिसमें छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बड़ी बहन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं इस घटना में स्कार्पियो चालक और उसपर सवार युवक तो बच गए और अभी पुलिस की हिरासत में है।
मृत बहनों के पिता भी एक शिक्षक
बता दें कि दुर्घटना में मृत दोनों छात्रा के पिता जय होरो एक शिक्षक हैं और वे स्वयं माध्यमिक शिक्षक संघ के धनबाद जिला सचिव भी है। इसके साथ ही वे NMOPS के अध्यक्ष भी है। घटना की खबर सुनते ही मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंचे थे। वहीं Dhanbad के जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार भी घटनास्थल पर मौजूद रहें।
शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बारे मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कार्पियो ने सामने से आ रही स्कूटी सवार बालिका को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई करेंगे। वहीं घटना को अंजाम देने वाले दोनों लड़के को हिरासत में लिया गया है। जबकि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है अधिकारी ने कहा कि परिजनों की जो विधिवत मांग होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
कौन किसे जिम्मेवार ठहराए ये तय नहीं किया जा सकता है
वहाँ के प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो स्कार्पियो चला रहें चालक और उपचालक दोनों नाबालिग थे हालांकि ये जांच के बाद पता चल पाएगा। गौरतलब है कि ऐसी घटना अपने आप में झकझोर देने वाली है जहाँ कौन किसे जिम्मेवार ठहराए ये तय नहीं किया जा सकता है पर जरा सोचिये ऐसी घटना भविष्य में ना घटे इसके लिए ये तय करना भी कितना जरुरी हो जाता है।
यातायात नियमों का पालन कर ही वाहन चलाए ख़ुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करें
बहरहाल यातायात नियम इसलिए बने हैं कि दुर्घटना ना हो सभी नियम से चलेंगे तो दुर्घटना भी ना के बराबर होगी। अतः मिरर मीडिया आप सभी से अपिल करती है कि यातायात नियमों का पालन कर ही वाहन चलाए ख़ुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करें।
Also Read….
- बालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी टीम पर किया जानलेवा हमला
- झरिया पुनर्वास : अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से 14,460 परिवारों का होगा सुरक्षित पुनर्वास
- धनबाद में सामाजिक कुरीति निवारण हेतु डायन प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या और लिंग भेद पर कार्यशाला का आयोजन
- Dhanbad: डीसी ने गांधीग्राम कुष्ठ आश्रम सहित शहरभर में जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
- देशभर में कड़ाके की ठंड और बारिश का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी