HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Loksabha Election 2024 के तीसरे चरण का मतदान शुरू : PM मोदी...

Loksabha Election 2024 के तीसरे चरण का मतदान शुरू : PM मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान

Loksabha Election 2024 के तीसरे चरण के मतदान में आज गुजरात की 25 सीटें, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक की 14, गोवा की दो, मध्य प्रदेश की नौ, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की चार, दादर और नगर हवेली व दमन और दीव की दो सीटों के लिए आज मतदान होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने अहमदाबाद के पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान किया। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

वहीं उन्होंने अपने ट्विटर (एक्स) पर लिखते हुए सभी से वोट देने कि अपील की है उन्होंने लिखा है तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।

गौरतलब है कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को शुरू हो चुका है। आज कुल 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। बता दें कि गुजरात की सूरत सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद, 18वीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है।

तीसरे चरण में गोवा की 2 सीटें, गुजरात की 25 सीटें, छत्तीसगढ़ की 7 सीटें और कर्नाटक की 14 सीटों पर मुकाबला होगा।  इससे पहले, 26 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान कर्नाटक की 14 सीटों पर चुनाव हुआ था। दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में दो लोकसभा सीटों के लिए भी मंगलवार को मतदान होना है। इनके अलावा असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों के लिए मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए मतदान की तारीख छठे चरण में 25 मई को पुनर्निर्धारित की गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular