HomeधनबादDhanbad में जांच के क्रम में पुलिस ने कार से जप्त किए...

Dhanbad में जांच के क्रम में पुलिस ने कार से जप्त किए 9 लाख 60 हजार

Dhanbad में आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव होने को है ऐसे में आचार संहिता लगी हुई है जिसके अनुसार कई चीजों पर निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया है वहीं Dhanbad में जांच के दौरान एक कार से लाखों रूपये मिलने की सूचना सामने आई है।

ब्रीजा कार JH 10 BR 4985 से 9 लाख 60 हजार 200 रूपए बरामद

Dhanbad में कार से लाखों रूपये जब्त
Dhanbad में कार से लाखों रूपये जब्त

बता दें कि Dhanbad में धनसार स्थित हावड़ा मोटर के समीप पानी टंकी के पास वाहनों की औचक जाँच की जा रही थी इसी क्रम में धनसार थाने की पुलिस द्वारा एक ब्रीजा कार JH 10 BR 4985 से 9 लाख 60 हजार 200 रूपए बरामद किया गया है।

आटा व्यवसाई अनूप मित्तल नामक शख्स का है है कार

बताया जा रहा है कि उक्त ब्रीजा कार अनूप मित्तल नामक शख्स का है जो एक व्यवसाई है और आटा का कारोबार करते हैं। और कार से मिले पैसे बैंक में जमा करने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि इतने पैसे ले जाने को लेकर अभी जांच की जा रही है।

Dhanbad विधि व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने दी जानकारी

इस पूरे मामले पर Dhanbad विधि व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार जांच अभियान चलाई जा रही है इसी क्रम में हावड़ा मोटर के पास जांच में एक कार से 9 लाख 60 हजार 200 रूपए बरामद किये गए हैं।

आचार संहिता में अधिक पैसे लेन देन पर रोक

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता लगा हुआ है और 50 हजार से अधिक के लेनदेन सहित अन्य तरह के प्रतिबन्ध लगा हुआ है ऐसे में इतनी रकम लेकर चलने के पीछे का क्या कारण है यह जांच के बाद सामने आएगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular