HomeELECTIONLok Sabha Election 2024चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की जांच शुरू

चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की जांच शुरू

डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर :loksabha election 2024: निर्वाची पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों के व्यय सम्बंधी लेखा की जांच के लिए तिथि, समय व स्थान का निर्धारण किया गया है। सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक वाणिज्य कर कार्यालय, जमशेदपुर, के चतुर्थ तल पर अवस्थित सभागार में व्यय लेखा का मिलान किया जा रहा। इसे लेकर अभ्यर्थियों को स्वयं या उनके प्राधिकृत चुनाव अभिकर्ता के माध्यम से लेखा जांच दल के समक्ष जांच कराने के लिए मूल व्यय पंजी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।

तिथि व समय

प्रथम निरीक्षण- 13/05/2024 (पूर्वाह्न 10:30 से 5:00 बजे अपराह्न)

द्वितीय निरीक्षण 17/05/2024 (पूर्वाह्न 10:30 से 5:00 बजे अपराह्न)

तृतीय निरीक्षण 22/05/2024 (पूर्वाह्न 10:30 से 5:00 बजे अपराहन)

Most Popular