दोपहर 3 बजे तक 56.42 फीसदी मतदान : झारखंड में 56.42 % लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

KK Sagar
1 Min Read

Loksabha Election लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर तीन बजे तक 52.60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जबकि jharkhand में दोपहर तीन बजे तक 56.42 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्यों पर नजर डाले तो सबसे अधिक मतदान बंगाल में रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर में 29.93,  बंगाल में 66.05, उत्तर प्रदेश में 48.41, ओडिशा में 52.91, तेलंगाना में 52.34,  महाराष्ट्र में 42.35, मध्य प्रदेश में 59.63, झारखंड में 56.42 और बिहार में 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

वहीं, श्रीनगर में भी मतदाता बढ़-चढ़कर वोट देने के लिए घरों से बाहर निकले और यही वजह है कि वहां भी पिछले 25 साल का वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया। श्रीनगर लोकसभा चुनाव में सोमवार को 25 साल की वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यहां दोपहर तीन बजे तक 29.93% वोटिंग हुई, जो पिछले 25 सालों में सबसे अधिक है।

आंध्रप्रदेश 55.49 %
उत्तर प्रदेश 48.41%
ओडिशा 52.91%
जम्मू कश्मीर 29.93%
झारखंड 56.42%
तेलंगाना 52.34%
पश्चिम बंगाल 66.05%
बिहार 45.23%
मध्यप्रदेश 59.63%
महाराष्ट्र 42.35%

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....