ED ने 11 बजे मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया : उपस्थित होने पर संशय बरकरार

KK Sagar
2 Min Read

Jharkhand के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED के समक्ष मंगलवार पूछताछ के लिए उपस्थित होना है। ED ने 11 बजे रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया है।

हालांकि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ED कार्यालय में उपस्थित होंगे या नहीं इसपर संशय बरकरार है। लिहाजा इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।  वहीं समन के बाद आलमगीर ने कहा था कि वे ED के सवालों का जवाब देंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ED कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हो सकते हैं।

गौरतलब है कि ED ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को 12 मई को समन भेजकर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए 14 मई की सुबह 11 बजे उपस्थित होने को कहा था। इसके साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर आने का भी निर्देश दिया है।

विदित हो कि मंत्री आलमगीर के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए ED ने कांग्रेस नेता को समन जारी किया था।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....