वाराणसी से नामांकन के बाद अपने चुनावी सभा को सम्बोधन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड पहुंचे।
झारखण्ड के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पेशम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस चुनावी रैली में गिरिडीह और कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मंच पर हैं।
उनके अलावा जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा समेत एनडीए घटक दल आजसू के कई आला नेता भी मौजूद रहें। इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी और घटक दल आजसू के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए आए हैं।
कोडरमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमज़ोर सरकार का रवैया देखा है। कांग्रेस की कमज़ोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया। नक्सलवाद ने देश का नुकसान किया और देश की अनेक माताओं के सपनों को कुचल डाला। जो बेटे नक्सलवाद की राह में जाकर बंदूक उठा रहे थे। उस मां को ज़िंदगी भर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया।
उन्होंने कहा जब देश में एक मजबूत सरकार होती है, तो वो सबसे पहले देश का हित देखती है, देश के लोगों का हित देखती है, लेकिन जब देश में कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती है, तो वो देश को भी कमजोर कर देती है। ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देशवासियों का भला नहीं कर सकती।