HomeELECTIONElection 2024 : होम वोटिंग आज से शुरू, मतदाताओं के घर पहुंच...

Election 2024 : होम वोटिंग आज से शुरू, मतदाताओं के घर पहुंच रही पोलिंग टीम

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाताओं (85+) व दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से वोट कराए जा रहे हैं। घाटशिला प्रखंड के मसांग टुडू, जिनकी बूथ संख्या 188 है, उन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

गौरतलब है कि सभी छह विधानसभा क्षेत्र के 85+ आयु व कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रथम चरण में 14-19 मई तक व दूसरे चरण में 21-22 मई तक होम वोटिंग माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया जाएगा। इसी क्रम में मतदान कर्मी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करा करा रहे हैं।

Most Popular