Table of Contents
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम उत्पाद विभाग की टीम ने दो अलग अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में महुआ अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया है।
होटल एवं ढाबा में छापामारी के दौरान 40 लीटर महुआ चुलाई शराब तथा 12 लीटर बीयर जप्त
बता दे कि 14 मई की संध्या 5 बजे से देर रात्रि तक Dhanbad उत्पाद टीम तथा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के सहयोग से मधुबन, सोनारडीह, बाघमारा थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल एवं ढाबा में छापामारी किया गया। इस दौरान 40 लीटर महुआ चुलाई शराब तथा 12 लीटर बीयर जप्त किया गया।
जब्ती के बाद सभी संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
छापामारी दल को देख भट्टी के लोग हुए फरार
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार की ही सुबह 7 बजे भारी मात्रा में हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव में चल रहें अवैध रूप से जावा महुआ सहित शराब जब्त किया गया। इस दौरान मौजूद लोग छापामारी दल को दूर से आते देख कर घटना स्थल से भागने में सफल रहा।
जब्त 600 kg जावा महुआ नष्ट : 40 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त
बता दें कि पूर्व० जोय हेंब्रम, अवर निरीक्षक उत्पाद बाघमारा, जितेंद्र कुमार, सदर अंचल, स्वेता कुमारी, पुटकी अंचल, कुलदीप कुमार, सिंदरी अंचल, अमित कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद, कतरास अंचल, अधिनस्त उत्पाद सिपाही तथा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के सहयोग से हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव में चल रहे अवैध महुआ चुलाइ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। मौके से 600 kg जावा महुआ को भी नष्ट किया गया इसी दौरान 40 लीटर महुआ चुलाई शराब भी जप्त किया गया।