मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Election 2024 एसएसएलएनटी कॉलेज में लोक सभा निर्वाचन 2024 के मतदान दलों के तृतीय और अंतिम प्रशिक्षण के तहत आज गतिविधि आधारित प्रशिक्षण कराया गया।
मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज विभिन्न कमरों में एक डमी मतदान केंद्र बनाकर मतदान दलों के बीच के कर्मियों में से ही पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, पोलिंग एजेंट और मतदाता बनाकर ईवीएम से डमी मतदान कराया गया। मतदान दलों के कर्मियों ने विभिन्न भूमिका में अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। डमी मतदान कराने के बाद मतदान के चेक प्वाइंट्स के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण कराने में राज कुमार वर्मा, कुमार वंदन, प्रदीप, विनय तिवारी, मदन मोहन महतो, दयामय गोराई, संजय कुमार मिश्रा, पुष्कर चंद्र झा आदि का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें –
- नगदी, ड्रग्स, उपहार की वस्तु, शराब व हथियार के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी, सामान्य प्रेक्षक ने चेकनाकों पर वाहनों के सघन जांच के दिए निर्देश
- विशेष लोक अदालत में सड़क दुर्घटना से संबंधित विवादों का निपटारा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने की समीक्षा
- Dhanbad Railway: धनबाद से सिंगरौली तक बिना टिकट धराये 2138 रेल यात्री, रेलवे ने वसूला साढ़े बारह लाख रुपये जुर्माना
- Election 2024: आदर्श आचार संहिता व विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चार जून की मध्यरात्रि तक पूरे धनबाद में लागू रहेगी निषेधाज्ञा, देखें किन्हें मिलेगी छूट
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।