HomeEDसंजीव लाल व जहांगीर की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ED...

संजीव लाल व जहांगीर की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ED को फिर पूछताछ की मिली अनुमति

कमीशनखोरी एवं भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर की ED द्वारा लिए गए रिमांड अवधि पूरी हो गई जिसके बाद ED ने शनिवार को रांची के PMLA की विशेष कोर्ट में पेश किया।

इस दौरान ED द्वारा मांगे जाने पर कोर्ट से फिर पूछताछ करने की अनुमति दी गई है। अनुमति मिलने के बाद ED की टीम दोनों को अपने साथ ले गयी। ED अब संजीव और जहांगीर से तीन दिनों तक पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि विगत दिनों ED ने jharkhand के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर पर छापेमारी की थी जहाँ ED को जहांगीर के घर से 35.23 करोड़ कैश बरामद किये थे  वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ बरामद हुए थे। जिसके बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। एजेंसी इसी केस में मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular