HomeJharkhand NewsJharkhand हाई कोर्ट में 20 दिन का समर वेकेशन की तारीख तय...

Jharkhand हाई कोर्ट में 20 दिन का समर वेकेशन की तारीख तय : 12 दिन होगी महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई

Jharkhand सहित देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी का पारा हाई चला गया है। ऐसे में कई राज्यों में गर्मी की छुट्टी दे दी गई है। वहीं झारखंड हाईकोर्ट में भी गर्मी की छुट्टी यानी समर वेकेशन के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

बता दें कि Jharkhand हाई कोर्ट में 20 मई से 7 जून तक गर्मी की छुट्टी दी जाएगी। यानी 2024 में झारखंड उच्च न्यायालय में कुल 20 दिनों का समर वेकेशन होने वाला है। हालांकि इस 20 दिन के समर वेकेशन के दौरान करीब 12 दिन सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जायेगी।

जानकारी के अनुसार समर वेकेशन के दौरान तीन फेज में Jharkhand हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। समर वेकेशन के दौरान कोर्ट में पहले सप्ताह 21 मई से 24 मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी।

वहीं इसके बाद दूसरे सप्ताह में यानी 28 मई से 31 मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच में बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलो की सुनवाई होगी। जबकि अंतिम सप्ताह यानी 4 जून से 7 जून तक मुकदमों की सुनवाई की जायेगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular