ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत : साथ गए तीन हेलिकॉप्टर में बाकी दोनों हेलिकॉप्टर सुरक्षित

KK Sagar
2 Min Read

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। उनके साथ विदेश मंत्री समेत कुल 9 लोग इस हेलिकॉप्टर में सवार थे। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब रईसी अजरबैजान बॉर्डर इलाके से लौट रहे थे। उनके काफिले में कुल तीन हेलिकॉप्टर थे। बाकी दोनों हेलिकॉप्टर सुरक्षित हैं जबकि रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

रेस्क्यू टीम को पहाड़ी इलाके से मलबा मिल चुका है और ईरान की तरफ से मौत की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। हालांकि, इन सबके मौत के पीछे साजिश के सवाल भी लगातार उठ रहे हैं।

इब्राहिम रईसी के यूं अचानक निधन के बाद सवाल उठ रहा है कि उनके बाद अब ईरान की कमान कौन संभालेगा? ईरानी संविधान के मुताबिक, अगर किसी सिटिंग राष्ट्रपति की अचानक मौत हो जाती है, तो उस सूरत में आर्टिकल 131 के तहत प्रथम उपराष्ट्रपति को अधिकतम 50 दिनों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि इसके लिए ईरान सर्वोच्च नेता यानी आयतुल्ला खामनेई की मंजूरी जरूरी होगी। इस हिसाब से ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अब राष्ट्रपति बनाया जा सकता है।

इसके बाद उपराष्ट्रपति, संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख से बनी परिषद को अधिकतम 50 दिनों के अंदर नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की व्यवस्था करनी होगी। इब्राहिम रईसी 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे और अब अगला राष्ट्रपति चुनाव 2025 में होने थे। हालांकि अब उनकी मौत के बाद जल्द ही वहां दोबारा से चुनाव कराए जाएंगे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....