Dhanbad में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब की बिक्री पर रोक है बावजू इसके जिले में लगातार शराब की अवैध बिक्री जारी है। ताज़ा मामला Dhanbad के निरसा थाना क्षेत्र का है जहाँ उत्पाद विभाग ने कई लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है।
उत्पाद टीम ने छापेमारी कर निरसा से जब्त किये दर्जनों लीटर विदेशी शराब
जानकारी के अनुसार बीती संध्या उत्पाद टीम तथा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के सहयोग से निरसा थाना क्षेत्र के भमाल तथा खुदिया फटक में छापेमारी कर 11.52 लीटर विदेशी शराब तथा 84.5 लीटर बीयर जप्त किया है।
एक अभियुक्त पकड़ा गया दूसरा भागने में सफल रहा
इसी के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। अभियुक्त सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दूसरा अभियुक्त अनिल उर्फ साढू भागने में सफल रहा। अवैध शराब की बिक्री और कारोबार में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है।
छापेमारी दल में ये अधिकारी रहें शामिल
छापामारी करने गई टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद जोय हेंब्रम, अवर निरीक्षक उत्पाद जितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी, अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार अभियान में शामिल थे।