Dhanbad में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार ढुलू महतो पर फोन से धमकाने का आरोप लगा है। बता दें किअखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन, झारखंड राज्य कमेटी एटक एवं बोकारो इस्पात कामगार यूनियन का उपाध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय परिषद सदस्य विद्यासागर गिरि ने BJP के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर फोन द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है।
यूनियन नेता विद्यासागर गिरि पत्र लिखकर EC, Dhanbad DC, DGP को पत्र से अवगत कराया है कि आज बुधवार की सुबह भाजपा प्रत्याशी दुल्लू महतो का फोन उनके 9279702831 नंबर से मेरे फोन नंबर 7903 225528 पर आया। बात करने के दौरान उन्होंने धमकी देना शुरू किया कि मैं उनके खिलाफ चुनाव अभियान क्यों चला रहा हूं। मैंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि संगठन के फैसला अनुसार भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध इंडिया गठबंधन के पक्ष में बयान दे रहा हूँ और अपने संगठन के बीच इंडिया गठबंधन के पक्ष में अभियान चलाने का संदेश दे रहा हूं जो मेरा अधिकार है। इस पर उन्होंने मुझे भद्दे ढंग से धमकी देना शुरू किया और कहा कि चुनाव के बाद हम देख लेंगे।
विद्यासागर गिरि ने पत्र में लिखा कि लगभग 20-22 मिनट की वार्ता में उन्होंने धमकी भरे अंदाज में मुझे मेरे कर्तव्यों के विरुद्ध डराने और मुझे भयातुर करने का कार्य किया जिससे मेरे परिवार में डर एवं दहशत है। दुल्लू महतो के आपराधिक छवि के मद्देनजर मेरा परिवार आतंकित है।
अतः निवेदन है कि डुल्लू महतो द्वारा दी गई धमकी की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उवित कानूनी कार्रवाई करने और हमें तथा हमारे परिजनों के जान माल की हिफाजत करने का कष्ट करें।