Bokaro जिले से SDM ओम प्रकाश गुप्ता पर एक BLO सुपरवाईजर को तथाकथित मारपीट करने का मामला सामने आया है। हालांकि चास प्रखंड का BLO सुपरवाईजर फूलचन्द्र करमाली द्वारा यह आरोप लगाया है।
फूलचन्द्र करमालीने 5.D.M पर आरोप लगाया है कि चास प्रखण्ड कार्यालय में उसपर गाली गलौज और मारपीट किया गया है। VLW फुलचंद करमाली ने कहा कि मैं बीएलओ के सुपरवाइजर के तौर पर काम करता हूं। मुझे दस बीएलओ की रिपोर्ट एसडीएम को सौंपनी थी। जिसमें 6 BLO अपना रिपोर्ट जमा कर चुका है जबकि चार BLO ने रिपोर्ट नहीं सौंपी हालांकि मैंअपना रिपोर्ट जमा कर चुका हूँ। और इसी बात को लेकर SDM ने अभद्रता की।
इधर चास SDM ने इस बातो का खंडन करते हुए BLO फूलचंद करमाली द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। वहीं कहा है कि काम नहीं करने पर थोड़ी डांट-फटकार लगानी ही पड़ती है। पर मारपीट नहीं की गई है।
वहीं चास प्रखंड का BLO सुपरवाईजर फूलचन्द्र करमाली ने अपने साथ हुए इस निंदनीय घटना का विरोध करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।