मारवाडी विकास ट्रस्ट द्वारा बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। बता दें कि वर्ष 2024-26 के अंतर्गत द्वितीय बोर्ड मीटिंग का आयोजन रविवार को धनबाद के आमाघाटा प्रस्तावित रिजॉर्ट निर्माण स्थल पर की गई।
इस बोर्ड मीटिंग में धीरेट नारायण बंका, पुलिस अधीक्षक (रेल), धनबाद को मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के ओनोररी ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनील मुकीम ने सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, वरिष्ठ सलाहकार योगेंद्र तुलस्यान एवं पूरी टीम को वर्ष 22-24 के सफलता पूर्वक कार्य की बधाई दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बोर्ड में आमसभा द्वारा नियुक्त सभी बोर्ड सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए सभी सामाजिक सदस्यों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी तरह ट्रस्ट के उद्देश्य की पूर्ति हेतु पूरे समाज से सहयोग की आशा रखते हुए कार्यकारिणी के विस्तार एवं कार्य क्षेत्र का भी ऐलान किया।
निवर्तमान अध्यक्ष को सर्वसम्मति से बोर्ड के सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया। मीटिंग में विभिन्न उप समिति का गठन किया गया जिसके अंतर्गत सभी उप समिति में बोर्ड के सभी 51 सदस्यों को विभिन्न समितियों में जिम्मेदारी सौंपी गई। बोर्ड मीटिंग में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने विचार रखने के साथ संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य करने का आश्वासन दिया।