HomeELECTIONDhanbad Election Updates: 4 जून को सुबह 6:30 में खुलेगा स्ट्रांग रूम,...

Dhanbad Election Updates: 4 जून को सुबह 6:30 में खुलेगा स्ट्रांग रूम, 8:30 से काउंटिंग शुरू, काउंटिंग हाल में मोबाइल फोन, खाद्य पदार्थ ले जाने पर रहेगी सख्त पाबंदी

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad Election Updates आगामी 4 जून को सुबह 6.30 बजे कृषि बाजार समिति में काउंटिंग एजेंट के सामने धनबाद, निरसा, सिंदरी, झरिया, बोकारो तथा चंदनकियारी के स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी। सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू की जाएगी। काउंटिंग हाल में मोबाइल फोन, खाद्य पदार्थ ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

उपरोक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हुई बैठक में दी।

आईडेंटिटी कार्ड के लिए 1 जून संध्या 5:00 बजे तक देनी होगी काउंटिंग एजेंट की सूची:

उन्होंने कहा कि काउंटिंग में धनबाद, निरसा, सिंदरी, झरिया तथा चंदनकियारी के लिए 20 – 20 तथा बोकारो के लिए 24 टेबल होंगे। 1 आरो टेबल रहेगा। पोस्टल बैलट की काउंटिंग 40 टेबल पर की जाएगी। सभी अभ्यर्थी काउंटिंग एजेंट की सूची 1 जून की संध्या 5:00 बजे तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। जिसमें एजेंट कौन विधानसभा के किस टेबल पर रहेंगे, का उल्लेख भी करना होगा। 2 जून को प्राप्त सूची के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा फोटो युक्त आइडेंटी कार्ड जारी किया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलट के लिए पुराने समाहरणालय के ट्रेजरी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 4 जून को सुबह 6:00 बजे ट्रेजरी से काउंटिंग एजेंट के सामने मेजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स के साथ जीपीएस लगे वाहन में पोस्टल बैलेट कृषि बाजार समिति लाए जाएंगे।

काउंटिंग के दौरान 2 काउंटिंग ऑब्जर्वर रहेंगे मौजूद:

काउंटिंग के दौरान धनबाद, झरिया व निरसा के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर के. थवसीलन तथा सिंदरी, बोकारो व चंदनकियारी के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर डी.जे. वसावा मौजूद रहेंगे। वहीं हर काउंटिंग टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। प्रत्येक राउंड की गिनती की इनकोर पर ऑनलाइन एंट्री की जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने काउंटिंग के दौरान भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, आरओ सेल के नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि नरेन्द्र त्रिवेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के अलावा अन्य उम्मीदवार मौजूद थे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular