दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल द्वारा दी गई 7 दिन की अंतरिम जमानत की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। विदित हो कि अरविन्द केजरीवाल फिलहाल 2 जून तक जमानत पर बाहर है उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा इससे पहले उन्होंने 7 दिनों की और अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया है।