Jharkhand के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित 9 लोगों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
मामले में मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत सभी आरोपियों की पेशी वीसी के जरिए पीएमएलए की विशेष कोर्ट में हुई। वहीं सभी 9 लोगों की अगली पेशी 15 जून को होगी।
गौरतलब है कि 21 फरवरी 2023 को ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी जिसके बाद 23 फरवरी 2023 को ED ने वीरेंद्र राम और सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।
इसी दौरान ED द्वारा लगातार कार्रवाई और वीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर पूछताछ में टेंडर कमीशन में शामिल कई लोगों की जानकारी सामने आई जिसके आधार पर 6 मई 2024 को दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने कई इंजीनियर ठेकदार, कॉन्ट्रेक्टर और मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की थी।