HomeधनबादDhanbad-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से ख़ुद को छुड़ा वापस लौटा ऑटो चालक :...

Dhanbad-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से ख़ुद को छुड़ा वापस लौटा ऑटो चालक : परिजनों ने प्रिंस खान के गुर्गों पर लगाया अपहरण का आरोप

Dhanbad से अपहरण की एक घटना सामने आई है जहाँ शुक्रवार शाम से लापता शख्स किडनेपर के चंगुल से ख़ुद को छुड़ाकर वापस आ गया। अपहरण की घटना जिस शख्स के साथ हुई वह धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड दास बस्ती निवासी ऑटो चालक संतोष कुमार दास है।

परिजनों ने प्रिंस खान के गुर्गों पर लगाया अपहरण का आरोप

उसके अपहरण का आरोप प्रिंस खान के गुर्गों पर परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। मामले की शिकायत करने स्वजन शुक्रवार रात एसएसपी आवास पहुंचे, जहां एसएसपी नहीं मिले तो उन्हें धनबाद थाना भेजा गया परिजनों ने बताया कि प्रिंस खान के नाम पर 50 लाख रुपये फिरौती मांगी गई है।

ऑटो रिजर्व कर तय स्थान पर आने के लिए कहा

अपहृत के भाई रंजीत ने बताया कि संतोष ऑटो चलाता है। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे किसी ने फोन कर ऑटो रिजर्व किया और शाम को तय स्थान पर आने के लिए कहा।

देर रात फोन आने पर कहा गया कि संतोष का अपहरण कर लिया गया

शाम करीब पांच बजे संतोष गाड़ी लेकर चला गया, पर देर रात तक वह घर वापस नहीं आया। इसी बीच रात करीब 11 बजे घरवालों को किसी ने संतोष के फोन से काॅल किया। फोन करने वाले ने कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद तीन काॅल आए।

15 लाख लेकर तय अपहरणकर्ताओ ने बरवाअड्डा क्षेत्र में बुलाया

वहीं मांग के बाद उसके परिजनों ने इतने बड़े रकम देने में असमर्थता जताई। आखिरी में सौदा 15 लाख पर तय हुआ। आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे अपहरणकर्ताओ ने पैसे लेकर बरवाअड्डा क्षेत्र में बुलाया।

फिरौती का पैसा लेने आए दो शख्स पुलिस के आने के शक़ में भाग निकले

इधर परिजनों द्वारा पैसे लेकर पहुंचने पर दो युवक फिरौती का पैसा लेने उक्त स्थान पर पहुंचे, पर पुलिस के आने का आभास होने पर दोनों भाग निकले। भागने के क्रम में अपहरणकर्ता का मोबाईल गिर गया साथ ही पैसा का बैग भी छोड़ कर भागे।

अपहरणकर्ताओ के मोबाइल की पुलिस कर रही है जांच

पुलिस मोबाईल को जब्त कर जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने सर बच रही है। पुरे मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम से लापता धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड दास बस्ती निवासी ऑटो चालक संतोष कुमार दास अपहरणकर्ताओ के चंगुल से खुद को छुड़ा सकुशल लौट आया है। फिलहाल संतोष दास थाने में हैं जहां पुलिस पुरे मामले में पूछताछ कर रही है। इधर थाने पहुंचे संतोष दास के परिजन अपहरणकर्ताओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular