HomeJharkhand NewsJamshedpur : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में एंटी-रैगिंग सेल का गठन, इस नंबर...

Jamshedpur : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में एंटी-रैगिंग सेल का गठन, इस नंबर पर विद्यार्थी कर सकेंगे शिकायत

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में एंटी-रैगिंग सेल का गठन किया गया है। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने अपने कार्यालय से एन्टी-रैगिंग सेल बनाने संबंधी अधिसूचना जारी की है। महाविद्यालय एन्टी-रैगिंग सेल के अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह है, जबकि डॉ. प्रभात कुमार सिंह को को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। वहीं डॉ अन्तरा कुमारी, डॉ अशोक कुमार रवानी, ब्रजेश कुमार, डॉ रविशंकर प्रसाद सिंह व फ्लोरेंस बेक इसके सदस्य बनाएं गए हैं। एन्टी-रैगिंग सेल महाविद्यालय परिसर में यह सुनिश्चित करेगा कि विद्यार्थियों के बीच किसी भी तरह का रैगिंग न हो। सेल का महत्वपूर्ण कार्य विद्यार्थियों व अभिभावकों में रैगिंग को लेकर जागरूकता लाना है।

इस संबंध में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज पूरी तरह से रैगिंग मुक्त कैंपस है। महाविद्यालय जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी एन्टी-रैगिंग परिनियम 2009 के तहत महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों से शपथ-पत्र लेगी कि वे अपने अध्ययन काल मे रैगिंग जैसे कृत्य में संलिप्त नहीं होंगें। प्राचार्य ने कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर में रैगिंग करते हुए पकड़ा जाता है या सेल को कोई सूचना देता है तो दोषी विद्यार्थी के विरूद्ध महाविद्यालय उचित व विधिसम्मत कार्यवाही करेगा।

को-ऑर्डिनेटर डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने एन्टी-रैगिंग जागरूकता के लिए महाविद्यालय के वेबसाइट में ऑनलाइन फर्म व परिनियम की प्रति उपलब्ध करा दिया है और सूचना जारी कर विद्यार्थियों से शपथपत्र ऑनलाइन भरने का निर्देश दिया है। महाविद्यालय परिसर में रैगिंग की सूचना को-ऑर्डिनेटर को हेल्पलाइन नम्बर 06572228176 पर दिया जा सकता है। एन्टी-रैगिंग सेल जल्द ही महाविद्यालय में नवनामांकित छात्र-छात्राओ के लिए एन्टी-रैगिंग जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन करेगी।

Most Popular