Dhanbad -स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों संग DDC की बैठक : डायरिया की रोकथाम को लेकर चलाई जाएगी IDCF प्रोग्राम : 5 वर्ष के बच्चे को दिया जाएगा ओआरएस और जिंक टेबलेट

KK Sagar
3 Min Read

Dhanbad उप विकास आयुक्त सादात अनवर के द्वारा रूटीन टीकाकरण, वीपीडी निगरानी, ​​आईडीसीएफ एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य समेत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आज समाहरणालय स्थित सभागार में की गई।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम डीडीसी ने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन से नियमित टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य विभाग के पूर्व में हुई जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली। जिसके उपरांत डब्लूएचओ से डॉ अमित कुमार तिवारी के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीडीसी एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को धनबाद जिले में बच्चों के नियमित टीकाकरण के तहत खसरा एवं रूबेला सहित बच्चों में नियमित टीकाकरण के अभाव में होने वाली विभिन्न बीमारियों को लेकर जिले में अब तक हुए कार्यों की जानकारी एवं उनमें किए जाने वाले सुधार के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया।

इस दौरान आईडीसीएफ(Intensified diarrhoea control fortnight) प्रोग्राम निर्धारित तिथि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाने हेतु चर्चा की गई। इस प्रोग्राम का उद्देश्य बच्चों में डायरिया के रोकथाम एवं प्रीवेंटिव मेजर को सुदृढ़ करना है। इस प्रोग्राम के दौरान सभी घरों में जहां 5 वर्ष के बच्चे हैं उनको ओआरएस और जिंक टेबलेट देना है और यह सुनिश्चित करना है कि डायरिया के लक्षण दिखने पर इसका उपयोग किया जा सके।

बैठक के दौरान डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को खसरा एवं रूबेला संबंधित मामलों की पहचान हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने एवं सर्विलेंस सिस्टम में सुधार के तहत सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में आने वाले बच्चों जिनमे घमौरी के साथ-साथ बुखार के लक्षण हो उन्हें चिन्हित कर डीआरसीएचओ एवं डब्लूएचओ के चिकित्सकों के संज्ञान में लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने आम जनों तक खसरा एवं रूबेला से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने एवं किसी भी बच्चे में इसका लक्षण दिखने पर त्वरित रूप से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को नियमित टीकाकरण के तहत होने वाले प्रत्येक कार्य को सरकार के UWIN पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापपन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डब्लूएचओ से डॉक्टर अमित कुमार तिवारी समेत सभी सीडीपीओ एवं प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....