Homeधनबादधनबादवासियों के लिए अच्छी खबर : एयरपोर्ट की मांग को लेकर सांसद...

धनबादवासियों के लिए अच्छी खबर : एयरपोर्ट की मांग को लेकर सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय विमानन मंत्री से मुलाक़ात कर सौंपा पत्र

धनबाद के नए सांसद ढुलू महतो के प्रयास ने एक बार फिर धनबाद में एयरपोर्ट बनाए जाने की आस जगा दी है। बता दें कि वर्षो से धनबाद में एयरपोर्ट की मांग की जाए रही है जिसको लेकर धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो ने मंगलवार को केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि धनबाद में कई बड़े-बड़े उद्योग / संस्थान स्थित है।

धनबाद में टाटा, हर्ल, cmri csri sail dvc npl जैसी बड़ी बड़ी इंडस्ट्री स्थापित है। वहीं धनबाद को कोयला की राजधानी माना जाता है और यहाँ से देशभर में कोयला भेजा जाता है। आईआईटी जैसे बड़े बड़े संसथान भी धनबाद मे स्थित है। धनबाद रेल यातायात में भी एक बड़ा शहर है जिसके कारण धनबाद एक डिविशनल रेलवे स्टेशन है।

उन्होंने लिखा है कि धनबाद एक आउद्योगिक नगर होने के कारण वहाँ देश के कोने-कोने से लोग आना जाना किया करते है और यह व्यापारिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण शहर है।
ज्ञात हो की धनबाद मे एयरपोर्ट के आभाव से जनता को यात्रा करने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हवाई यात्रा करने हेतु उन्हे रांची एयरपोर्ट एवं देओघर एयरपोर्ट जाने हेतु लगभग 150 किमी की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जिसमे काफी समय व्यर्थ हो जाता है।
अतः महोदय मेरा आपसे निवेदन है कि धनबाद मे एक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाए जिससे इस के विकास को गति प्राप्त होगी और जनता को हवाई यात्रा करने मे आसानी होगी।

बहरहाल धनबाद सांसद ढुलू महतो का यह प्रयास कितना रंग लाएगा और आने वाले समय में धनबादवासी क्या धनबाद से हवाई यात्रा का आनंद लें पाएंगे ये तो समय ही बताएगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular