डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया : Railway News दक्षिण रेलवे में चलने वाले ट्रैफिक ब्लॉक के कारण अल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा।
दक्षिण रेलवे में चलने वाले ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 04.07.24, 06.07.24 से 11.07.24, 13.07.24 से 18.07.24, 20.07.24 से 25.07.24, 27.07.24, 28.07.24 और 30.07.24 को गाड़ी संख्या 13352 अल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा।
यह ट्रेन उपर्युक्त तिथि में पोदनूर-इरुगूर-सुरतकल होते हुए चलयी जाएगी एवं कोयंबटूर स्टेशन से इसके ठहराव को अस्थाई तौर से हटा दिया गया है और इसके स्थान पर अस्थाई ठहराव पोदनूर स्टेशन पर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
- झारखंड की सत्ता में हेमंत सोरेन की वापसी : तिसरी बार संभालेंगे झारखंड की कमान
- हाथरस की घटना पर अनुपमा सिंह ने यूपी और केंद्र की सरकार को घेरा, कहा- सरकारों को सरोकार नहीं, सिर्फ सरकार बनाने की चिंता
- टनकुप्पा-पहाड़पुर-गुरपा रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम चालू
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।