Table of Contents
Dhanbad में लंबे समय से बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ ली है। बता दें कि जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी के झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री बनने के बाद उनका पहला धनबाद दौरा था। जहाँ कांग्रेस पार्टी से मंत्री इरफ़ान अंसारी से कार्यकर्ताओं ने ये मांग रखी।
Dhanbad पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री इरफ़ान अंसारी को धनबाद जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन ज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार Dhanbad में बंद कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने के लिए झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री इरफान अंसारी से आज धनबाद जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर ज्ञापन दिया। जिसके आलोक में ग्रामीण विकास मंत्री ने उप विकास आयुक्त से इस आलोक में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और कहा है कांग्रेस कार्यालय हमारा मंदिर है हम कांग्रेस के वजह से मंत्री हैं हर संभव प्रयास करेगें।

कांग्रेस कार्यालय पर जब हमारे पैसे से भवन बना है तो अतिक्रमण कैसे?
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मंत्री इरफान अंसारी ने स्पष्ट कहा है कांग्रेस कार्यालय खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात करेंगे। इरफ़ान अंसारी ने अफसोस जाहिर करते कहा कांग्रेस कार्यालय पर जब हमारे पैसे से भवन बना है तो अतिक्रमण कैसे हुआ। उप विकास आयुक्त से पूरे मामले पर गम्भीर रूप से पहल करने का निर्देश दिया।
इस दौरान धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, इरफान खान चौधरी, धनबाद जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जहीर अंसारी, आसिफ रजा, कामता पासवान सहित अन्य उपस्थित थें।
ये खबर भी पढ़े….
- छात्र आत्महत्याओं पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त पहल: सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के लिए जारी हुई 15 अनिवार्य गाइडलाइंस
- बिना टिकट की यात्रा पड़ी महंगी : धनबाद मंडल में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान में पकड़े गए 916 यात्री : वसूला गया 5.40 लाख जुर्माना
- एलेप्पी एक्सप्रेस में RPF की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन ‘NARCOS’ के तहत ₹1.5 लाख कीमत का 10.2 किलोग्राम गांजा जब्त
- बच्चों को संभालें: अपमान से आहत नौवीं के छात्र ने उठाया कठोर कदम, छेड़छाड़ के आरोप में सरेबाजार हुई थी पिटाई
- जमुई – मणिद्वीप अकादमी में पढ़ रहे गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का मामला पहुँचा राष्ट्रीय बाल आयोग