Dhanbad -जमीन विवाद में मौत के बाद भारी हंगामा : 8 लाइन मुख्य सड़क को किया जाम

KK Sagar
3 Min Read

Dhanbad में एक जमीन विवाद बढ़ते हुए मारपीट तक चला गया और इस मारपीट के दौरान एक शख्श की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया और धनबाद की 8 लाइन सड़क को जाम कर दिया।

बता दें कि रविवार को जमीन धनबाद के मेमको – कांको 8 लाइन मुख्य मार्ग में विनोद बिहारी चौक के पास जमीन विवाद इतना बढ़ गया की एक शख्स की मौत हो गई। वहीं हत्या के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों के द्वारा शव को मुख्य सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान परिजनों द्वारा मुआवजा के साथ गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

जबकि विरोध कर रहें लोगों द्वारा सड़क के आवागमन को अवरुद्ध किया गया और टायर जलाकर विरोध किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को शांत कराया जा रहा है। वहीं आक्रोशित परिजनों एवं आम लोगों द्वारा किए गए सड़क जाम लगभग 5 घंटे के बाद मजिस्ट्रेट नारायण राम एवं डीएसपी शंकर कमती और DSP ट्रैफिक अरविंद सिंह से हुई वार्ता एवं मुआवजे का आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। और सड़क पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो गयी है।

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मुआवजा को लेकर आश्वासन दिया गया है विधवा पेंशन भी दी जाएगी तमाम तरह की सरकारी सुविधाओं से पीड़ित को आच्छादित किया जाएगा वहीं डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि 24 से 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके बाद भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं कांग्रेस नेता सुंदर यादव ने बताया कि अधिकारी द्वारा आश्वासन मिला है जाम हटाए जा रहे हैं।

बता दे की वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तत्काल अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए थे जिसके बाद यातायात पुलिस उपाधीक्षक, धनसार थाना प्रभारी दल बल के साथ  मौके पर पहुंच लोगों को समझा बूझकर जाम हटाया।

स्वयं पुलिस कर्मियों ने सड़क पर रखे कंक्रीट पदार्थ एवं अन्य अवरोधकों को हटाया और सड़क को जाम से मुक्त कराया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....