Table of Contents
Dhanbad जिला अंतर्गत आने वाले सभी थाना और ओपी में वांछित अभियुक्तों, वारंटीयों, फरारियों के विरुद्ध चलाए गए
अभियान में कुल 105 की गिरफ़्तारी की गई है। बता दें कि झारखण्ड के डीजीपी के निर्देशानुसार बीते रात 12 से 6 बजे तक धनबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिले में आने वाले कुल 55 थानों और ओपी में झरिया से 3, बैंकमोड़ थाना से 3, धनसार से 5, सरायढेला थाना से 4, गोविंदपुर थाना से 10, टुंडी से 1, बरवाअड्डा थाना से 4, निरसा थाना से 2, धनबाद थाना से 05, कतरास थाना से 1, सिंदरी थाना से 1, जोड़ापोखर थाना से 8, सुदामडीह थाना से 2, पाथरडीह थाना से 1 सहित कुल 55 थाना/ओपी से 105 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पकड़े गए सभी अपराधी पूर्व के कांडो में वांछित
उक्त बातें संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए धनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी पूर्व के कांडो में वांछित थे तो वही कई कोर्ट में ट्रायल में हाजिर नही हो रहे थे। एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग भी पैसा बनाने के लिए अपराध को चुन रहे हैं उन्हें पुलिस बख्सेगी नही उन सभी को सलाखो के पीछे भेजेगी।
साइबर क्राइम पर धनबाद पुलिस की विशेष निगरानी
एसएसपी ने कहा कि साइबर क्राइम को नियंत्रण करने के लिए धनबाद पुलिस की विशेष निगरानी है और प्रतिबिंब ऐप की मदद से अभी तक छह माह में 30 क्रीमनल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसमे 22 सिम और 90 मोबाईल जब्त किए गए। दो माह में जिले में 4 अपहरण के मामले हुए जिसका उदभेदन कर लिया गया है।
अपने क्षेत्र में किसी असामाजिक तत्व का पता चलने पर 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को करें सूचित
Dhanbad SSP ने आगे बताया कि धनबाद पुलिस जनता को भय मुक्त माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों से अपील है कि लोग अपने क्षेत्र में किसी असामाजिक तत्व का पता चलने पर 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचित करें। 12 बजे के बाद उन क्षेत्रों में जहाँ पहले भी क्राइम हुए हैं उन इलाकों में अगर किसी का मुंमेंट दिखता है तो वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि Jharkhand DGP डीजीपी के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर धनबाद पुलिस ने 7 घंटे में 105 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खबरें और भी हैं…
- जान है तो जहान है! जमशेदपुर में आग से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण, कई प्रतिष्ठान शामिल
- अंतरराज्यीय समन्वय से रुकेगी माओवादी गतिविधियां और मादक पदार्थो की तस्करी
- विश्वविद्यालयों के नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे बंगाल के राज्यपाल, झारखंड कैबिनेट ने भी कम किए अधिकार
- अबुआ आवास योजना: बहरागोड़ा में सामूहिक गृह प्रवेश, 14 परिवारों को मिली घर की चाबी और उपहार
- जमशेदपुर में ‘प्रार्थना सभा’ की आड़ में मतांतरण का आरोप: पुलिस अलर्ट, 20 से अधिक हिरासत में