Table of Contents
एक बार फिर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर सियासी बाजार में उथल पुथल देखने को मिल रही है। दरअसल चंपाई सोरेन का बीजेपी में शामिल होने की चर्चा उनके कोलकाता जाने से फिर जोरों की उठने लगी है।
बहरागोड़ा होते हुए सड़क मार्ग से निकल पड़े कोलकाता
बता दें कि रविवार की शाम वो पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में आयोजित एथलेटिक क्लब के फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। इसके बाद सड़क मार्ग से बहरागोड़ा होते हुए कोलकाता चले गए। उनके इस स्टैंड से झारखंड की राजनीति में फिर से खलबली मची हुई है। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कोलकाता से दिल्ली जाने की चर्चा
चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने को लेकर संभावना जताई जा रही है कि आज वह दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिल सकते हैं। इसके बाद आगे की रणनीति की घोषणा भी संभव है। रविवार को उन्होंने इस ओर इशारा करते हुए सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘वक्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमान, हम अभी से क्यूं बताएं क्या हमारे दिल में है।
विगत दिनों दिल्ली जाने पर राजनीति चर्चा का बाजार गर्म
मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद वह पिछले सप्ताह दिल्ली गए थे। तब उन्होंने कहा था कि अपनी बेटी से मिलने आए हैं। लेकिन 20 अगस्त को दिल्ली से कोलकाता लौटने के पूर्व उन्होंने सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट जारी कर बताया था कि सीएम रहते उनको अपमानित किया गया था। इसलिए अब अन्य विकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। इधर भाजपा भी उनसे जुड़े मामले में खुलकर बयानबाजी से बच रही है। खास बात है कि इतने गंभीर मसले पर झामुमो भी वेट एंड वॉच की स्थिति में है।
एक्स पर खुलकर लिखी थी अपने दिल की बात को
बता दें कि चंपाई सोरेन ने जब से पार्टी से किनारा किया है, तब से वो लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। लोगों को अपने साथ हुए अपमान की जानकारी दे रहे हैं। लोगों से समर्थन जुटा रहे हैं। इसके साथ ही अपने पांच महीने मुख्यमंंत्री कार्यकाल के द्वारा किए गए कामों की जानकारी दे रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया एक्स पर भी उन्होंने अपने दिल की बात को खुलकर लिख डाली थी
ये खबर भी पढ़े….
- घाटशिला उपचुनाव: 09 नवंबर शाम 5 बजे से 11 नवंबर शाम 5 बजे तक ‘ड्राई डे’ घोषित
- नाइट क्लब में महिला से छेड़छाड़, बीयर की बोतलों से परिवार पर हमला
- चुनाव से पहले तैयारी, बंगाल में 67 IAS अधिकारियों सहित 200 से अधिक का तबादला
- बीएसएफ ने पेट्रापोल सीमा से 2.45 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, एक गिरफ्तार
- अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर उत्पाद विभाग की विशेष टीमें तैनात, अवैध शराब के परिवहन पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

