Homeविधानसभा चुनावBJP नें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट...

BJP नें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट : कई दिग्गजो के नाम कटे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद BJP ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे।

जानकारी दे दें कि पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना का नाम नहीं है। इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 15 जबकि दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं जबकि मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

लिस्ट के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह को टिकट नहीं मिला है। उन्होंने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत प्राप्त की थी। बीजेपी ने कश्मीर घाटी की दो सीटों से कश्मीरी पंडित को चुनावी मैदान में उतारा है।  शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को पार्टी ने टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को बीजेपी ने टिकट दिया है। वे नागोटा से उम्मीदवार होंगे. देवेंद्र राणा नेशनल कांफ्रेंस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!