डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: विगत कुछ दिनों से कई संगठनो एवं दलों द्वारा अलग –अलग मुद्दों को लेकर राजभवन मुख्य द्वार, मुख्यमंत्री आवास एवं कांके रोड जैसे इलाकों में धरना, प्रदर्शन, जुलूस और रैली किए जा रहें है। जिससे सरकारी कामकाज और यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने इन क्षेत्रों में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
इन इलाकों में लागू हुआ निषेधाज्ञा
एसडीओ द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास मोरहाबादी, पुराना मुख्यमंत्री आवास कांके रोड, राजभवन, झारखंड उच्च न्यायालय, नया विधानसभा परिसर, प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, और एचईसी धुर्वा के आसपास के क्षेत्रों में 1 नवंबर तक या अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इन स्थानों के आसपास 100 से 500 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन पर रोक रहेगी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।