Table of Contents
त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में अपने घर से बाहर काम करने वाले लोग छुट्टी लेकर त्योहार मनाने अपने घर पहुँचते है लिहाजा दूर दराज के लोग ट्रेन के सफर को ज्यादा सुविधाजनक और बेहतर मानते हैं। लोग पहले से ही ट्रेन से घर आने के लिए टिकट बुक करवा लेते हैं लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों में बेहद भीड़ देखी जाती है। इसी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने 96 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।
42 ट्रेनें दानापुर से LTT के बीच
आपको बता दें कि 96 स्पेशल ट्रेनों में से 42 ट्रेनें का संचालन LTT- दानापुर से किया जाएगा जिसमें 21 ट्रेनें LTT से दानापुर और 21 ट्रेनें दानापुर से LTT के बीच चलाई जाएगी। जबकि इन ट्रेनों की बुकिंग 6 सितंबर, से शुरू हो जाएगी
।
दानापुर – LTT के बीच ट्रेनों का परिचालन
वहीं ट्रेन संख्या – 01143 का परिचालन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक रोजाना 10.30 बजे LTT से होगी और दूसरे दिन 6.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 01144 का परिचालन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक रोज़ाना 9.30 बजे दानापुर से होगी। और उसके अगले दिन 4.50 बजे LTT पहुंचेगी।
CSMT और -आसनसोल के लिए 8 सेवाएं
इस त्यौहार में CSMT और -आसनसोल के लिए 8 सेवाएं चलाई जाएंगी जिसके तहत ट्रेन संख्या 01145 दिनांक 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे CSMT से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01146 दिनांक 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे CSMT पहुंचेगी।
CSMT से गोरखपुर के बीच 42 ट्रेनों का संचालन
वहीं युपी और महाराष्ट्र के लिए CSMT से गोरखपुर के बीच 42 ट्रेनों का संचालन होगा, जिनमें ट्रेन संख्या 01079, दिनांक 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक रोज़ाना 22.30 बजे CSMT मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01080, दिनांक 24 अक्टूबर से 13 नवंबर तक रोजाना 02.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन 00.40 बजे CSMT पहुंचेगी।
LTT – संतरागाची के बीच 4 ट्रेनें
रेलवे ने LTT – संतरागाची के बीच 4 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। ट्रेन नंबर 01107 दिनांक 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को 20.15 बजे LTT मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.00 बजे संतरागाची पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01108, दिनांक 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को 15.50 बजे संतरागाची से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे LTT पहुंचेगी.।