कोऑपरेटिव कॉलेज ने बेहतर नैक ग्रेडिंग के लिए कई एजेंडा पर किया विचार-विमर्श

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के आईक्यूएसी सेल की ऑनलाइन बैठक प्राचार्य डॉ अमर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी वर्ष नैक एसेसमेंट के द्वितीय चक्र को पूरा करने के लिए विभिन्न एजेंडो पर विचार विमर्श किया गया एवं सर्वसम्मति से निम्नलिखित निणर्य लिया गया।

  1. शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने के लिए प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया।
  2. विभिन्न विभागों में पिछले 5 वर्ष में हुए गतिविधियों को संधारित करने का निर्णय लिया गया।
  3. दिसंबर के प्रथम सप्ताह में
    शिक्षकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
  4. महाविद्यालय में कार्यरत तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के डिजिटल कौशल विकास के लिए एक सप्ताह का वर्कशॉप आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
  5. विद्यार्थियों के जानकारी में वृद्धि करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया गया।
  6. एक्यूए आर एवं एआईएसएचइ पोर्टल पर सूचनाएं ससमय अद्यतन करने एवं नैक की तैयारी के लिए कार्यविभाजन कर विभिन्न कमिटी बनाने का निर्णय हुआ।
  7. लाइब्रेरी को वर्तमान समय के अनुसार अपडेट करने की रूपरेखा बनाई गई।
  8. निर्णय हुआ कि क्यूआरसी सेल्स एवं NAAC PREPARATION COMMITEE साप्ताहिक बैठक कर कार्यो की समीक्षा करेंगें एवं सभी विभागों को आवश्यक सुझाव देंगें।
  9. नैक की तैयारी के लिए सभी कॉम्पोनेंट को अपडेट एसएसआर तैयार करने का निर्णय लिया गया।

इस ऑनलाइन बैठक का संचालन IQAC को-ऑर्डिनेटर डॉ नीता सिन्हा ने किया। बैठक में नैक एवं रुसा को-ऑर्डिनेटर डॉ0 मुश्ताक़ अहमद ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में आइक्यूएसी बोल र सेल के सदस्य श्री ब्रजेश कुमार, डॉ0 कृष्णा प्रसाद, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ0 स्वाति वत्स, श्री स्वरूप कुमार मिश्रा, श्री चंदन कुमार, श्री दीपक कुमार उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री अशोक कुमार रवानी ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *