जमशेदपुर : आबकारी विभाग की ओर से मंगलवार को बिरसानगर में अवैध महुआ शराब भट्ठी पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिरसानगर के हूरलुंग नाला और एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी में अवैध महुआ शराब भट्टी संचालकों के विरुद्ध छापामारी की गई। जिसमें करीब 200 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया। बिरसानगर और छोटा बांकी में 6000 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया गया। वहीं भट्ठी और जावा महुआ को पुलिस द्वारा स्थल पर नष्ट कर दिया गया। वहीं थाने में दो कारोबारियों के खिलाफ अवैध महुआ शराब चुलाई करने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। आबकारी विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची थी, तब शराब चुलाई का काम चल रहा था। इस दौरान भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। लेकिन कारोबारी मौके से फरार हो गए।