HomeJharkhand News'आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जुगसलाई में लगा कैंप,...

‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जुगसलाई में लगा कैंप, लोगों को मिला योजनाओं का लाभ

जमशेदपुर : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की तक की अवधि में सभी जिलों में “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत इस अवधि में सप्ताह में एक दिन जुगसलाई क्षेत्रांगत अगल-अलग जगह पर कैंप लगा कर आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देनी है। साथ ही नया राशन कार्ड स्वीकृत करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना है, आयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित करना, नए लाभान्वितों को पेंशन का लाभ स्वीकृत करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अंतर्गत श्रमिकों को जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करना, ई-पोर्टल पर श्रमिकों का निबंधन कार्य किया जाना है। इसी क्रम में आज नसीम मैरिज हॉल, वार्ड नंबर 1, जुगसलाई में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 40 श्रमिकों का निबंधन ई पोर्टल में कराया गया, 10 पेंशन फॉर्म प्राप्त किया गया व 10 मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ई पोर्टल में निबंधन करने लिए अलग-अलग जगह पर रोज कैंप लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक संसाधनकर्ता एवं प्रज्ञा केंद्र के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Most Popular