जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 59.37% वोटिंग : रियासी में सबसे ज्यादा 71.81% वोटिंग

KK Sagar
1 Min Read

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सम्पन्न हुई। शाम 5 बजे तक 59.37% वोटिंग हुई। यह चरण चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें कई दिग्गज नेता मैदान में हैं।

वोटिंग का प्रतिशत

रियासी में सबसे ज्यादा 71.81% वोटिंग हुई।
श्रीनगर में सबसे कम 27.31% वोट पड़े।
अन्य जिलों में वोटिंग का प्रतिशत इस प्रकार है:

– जम्मू: 63.45%
– कठुआ: 61.12%
– उधमपुर: 60.21%
– डोडा: 58.51%
– कुलगाम: 55.16%

चुनावी रण में दिग्गज

इस चरण में 239 उम्मीदवार मैदान में हैं।
नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला। जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा। भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना।

मतदाताओं की संख्या

करीब 25.78 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
3502 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

चुनाव के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। यह परिणाम जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक दिशा तय करेंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....