जमशेदपुर : मानगो में पत्नी से तलाक के कारण नशे का आदि हो चुके पति ने फांसी लगाकर जान दे दिया। युवक का नाम रमेश बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी से तलाक के बाद उसे नशे की बुरी लत लग चुकी थी। वह कोई काम-धंधा नहीं करता था। आज सुबह जब उसने काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। जब परिजनों ने वेंटिलेटर से कमरे में झांका तो भीतर का दृश्य देखकर उनके होश उड़े गए। रमेश फांसी के फंदे पर झूल रहा था। घरवालों ने किसी तरह से दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रमेश को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मानगो थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।