HomeJharkhand Newsडॉक्टर की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा बच्‍चा, गलत प्‍लास्‍टर से रोहित...

डॉक्टर की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा बच्‍चा, गलत प्‍लास्‍टर से रोहित दिव्‍यांग, केस दर्ज

जमशेदपुर : एक डॉक्टर की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा मानगो निवासी एक बच्‍चा। मानगो समता नगर निवासी संतोष कुमार ठाकुर के 11 वर्षीय पुत्र रोहित गिर गया था। इस दौरान उसका हाथ टूट गया गया था। इसके बाद संतोष अपने पुत्र को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर संबंधित डॉक्टर छुट्टी पर हाेने की वजह से बच्चे को इलाज के लिए परिजन साकची के डॉ. एम आलम के पास ले गए। इस दौरान डॉ. एम आलम ने बच्चे का प्लास्टर कर दिया लेकिन दर्द कम होने की बजाए बढ़ता गया। इसके कुछ दिन के बाद जब रोहित का दर्द कम नहीं हुआ तो फिर से स्वजन रोहित को लेकर डॉ. आलम के पास पहुंचे। पीड़ित के परिजनों का क‍हना कि इस दौरान डॉ. आलम ने गलत प्लास्टर करने की बात स्वीकारी है। उन्होंने कहा कि प्लास्टर गलत हो गया है। मैं फिर से कर देता हूं। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुका था और बच्चा अब दिव्यांग बन गया है। इसे लेकर बुधवार को पीडि़त के स्वजन भाजपा नेता विकास सिंह के पास पहुंचे थे। उन्होंने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ साकची थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Most Popular