बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई : 19 यात्री घायल : कई ट्रेनों का रूट बदला, एलेप्पी-धनबाद और कोयंबटूर-धनबाद प्रभावित

KK Sagar
4 Min Read

मैसूरु से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 12578 बागमती एक्सप्रेस, चेन्नई डिवीजन के कवरपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 19 यात्री घायल हो गए, हालांकि किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और अधिकतर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे सूत्रों के अनुसार, बागमती एक्सप्रेस तेज गति से चल रही थी और दुर्घटना तब हुई जब ट्रेन लूप लाइन में घुस गई और वहां खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस टक्कर के कारण ट्रेन के 5-6 डिब्बे पटरी से उतर गए और 3 डिब्बों में आग लग गई। सबसे पहले इंजन से जुड़े पार्सल वैन में आग लगी, जिससे आस-पास के डिब्बों में भी आग फैल गई।

लोको पायलट गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रेन चालक दल को बड़ा झटका लगा और ट्रेन को नियंत्रित नहीं किया जा सका, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

राहत और बचाव कार्य जारी

दुर्घटना के तुरंत बाद चेन्नई से मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। दक्षिण रेलवे के जीएम, डीआरएम चेन्नई डिवीजन और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। यात्रियों को भोजन और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। सभी घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनके उपचार के लिए विशेष मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है।

यात्रियों को भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था

डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से एक विशेष ट्रेन शनिवार सुबह 04:45 बजे रवाना की गई, ताकि फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, तिरुवल्लूर जिला प्रशासन ने बचाव कार्यों के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं। तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर टी. प्रभुशंकर ने कहा कि दुर्घटना के बाद बचाव कार्य तेज कर दिए गए और अधिकतर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट

इस हादसे के कारण चेन्नई-नई दिल्ली मार्ग समेत कई अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। निम्नलिखित ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है:

1. 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस

2. 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस

3. 18190 एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस

4. 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस

5. 07696 रामागुंडम-सिकंदराबाद स्पेशल

6. 06063 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल

7. 13351 धनबाद-अलप्पुषा एक्सप्रेस

8. 02122 जबलपुर-मदुरई एक्सप्रेस

दुर्घटना की जांच के आदेश

रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना का कारण लूप लाइन में गलत दिशा में घुसने से हुआ है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....