HomeधनबादDhanbadDhanbad: चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप और मीडिया कोषांग...

Dhanbad: चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप और मीडिया कोषांग की बैठक आयोजित, शहरी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (SWEEP) को लेकर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वीप कोषांग के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने शहरी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के लिए एक विस्तृत प्रारूप भी तैयार किया गया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि स्वीप योजना के तहत तैयार कैलेंडर के अनुसार सभी कार्यक्रम समय पर आयोजित किए जाएं, ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके।

इसके साथ ही नगर आयुक्त की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गठित मीडिया कोषांग की बैठक भी आयोजित की गई। इस बैठक में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने चुनाव के दौरान मीडिया की भूमिका पर अपने सुझाव साझा किए।

नगर आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को एमसीएमसी की कार्यप्रणाली की गहन जानकारी रखने और अपने कर्तव्यों का पूरी तत्परता के साथ पालन करने के निर्देश दिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular