Jamshedpur :उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 11 भट्ठियां ध्वस्त, भारी मात्रा में शराब बरामद

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले में अवैध शराब विक्रेताओं व निर्माताओं के विरूद्ध छापेमार कार्रवाई जारी है। उत्पाद विभाग की टीम ने व्यापक छापेमारी करते हुए एमजीएम थानांतर्गत कालाझोर व छोटाबाँकी में तथा पोटका थानांतर्गत रानीकुदर व लोवाडीह के दुर्गम क्षेत्रों में संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब की कुल 11 भट्ठियों को ध्वस्त किया।

मौके से अवैध महुआ चुलाई शराब करीब 410 लीटर बरामद किया गया तथा महुआ शराब तैयार करने के लिए प्रयुक्त किण्वित जावा-महुआ करीब 30800 किलोग्राम विनष्ट हुआ। अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठी के संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

Share This Article
error: Content is protected !!